AAP विधायक अमानतुल्ला ने थाने में किया सरेंडर, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AAP विधायक अमानतुल्ला ने थाने में किया सरेंडर, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया

NULL

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के आरोपी और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया है। सरेंडर करते समय अमानतुल्ला ने कहा कि मेने कुछ गलत नहीं किया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया है। उन्हें उत्तरी दिल्ली ले जाया जा रहा है, क्योंकि इस मामले में केस वहीं दर्ज है। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी वहीं की जाएगी।

अंशु प्रकाश ने सीएम केजरीवाल द्वारा आधी रात को अपने घर पर बुलाई गई बैठक में आप के विधायकों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया। जिसके बाद कुछ विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि देर रात प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

वही, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में लिया था। तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। बता दें कि वीके जैन ने ही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को फोन कर बैठक में आने को कहा था। पुलिस ने सुबह 7 बजे महारानी बाग में उनके घर से हिरासत में लिया था। मुख्य सचिव ने जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसमें भी वीके जैन का नाम शामिल था।

उधर, उपराज्यपाल अनिल बैजल बुधवार को ही इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है। दूसरी तरफ IAS अधिकारियों ने दिल्ली सरकार में किसी भी मंत्री के साथ बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जिन विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उसमें अमानतुल्ला का भी नाम शामिल है। मंगलवार को हुए इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी, एक IAS की शिकायत पर आप विधायकों के खिलाफ और दूसरी मंत्री इमरान हुसैन की शिकायत पर सचिवालय में मारपीट करने वालों के खिलाफ।

प्रकाश जारवाल की गिरफ्तारी 

दिल्ली पुलिस ने कल देर रात को विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया है। प्रकाश की गिरफ्तारी उस वक़्त हुई जब वह एक शादी में शरीक होने जा रहे थे उसी दौरान खानपुर रेड लाइट पर उन्हें हिरासत में लिया गया। सूत्रों के मुताबिक जारवाल को पहले डिफेन्स कॉलोनी थाने लाया गया बाद में उन्हें सिविल लाइन थाने लाया गया है। जारवाल का नाम एफआईआर में नहीं था, लेकिन चीफ सेकेट्ररी को दिखाई की गई तस्वीर से उनकी पहचान की गई। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के लिए अलग से टीम बनाई है, एक टीम IAS की शिकायतों पर जांच कर रही है तो दूसरी टीम आप विधायकों की शिकायत कर जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला 

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ मारपीट की।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।