साइकिल रैली के साथ शुरू हुआ अल्मोड़ा महोत्सव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साइकिल रैली के साथ शुरू हुआ अल्मोड़ा महोत्सव

अल्मोड़ा महोत्सव की शुरूआत साईकिल रैली के साथ हो गयी। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा महोत्सव की शुरूआत रविवार को साईकिल रैली के साथ हो गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वयं साईकिल चलाकर इस साईकिल रैली में प्रतिभाग किया। यह रैली माल रोड होते हुए पाण्डेखोला-लोअर माल रोड से पर्यटन कार्यालय में समाप्त हुई। जिसमें विभिन्न लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चैघानपाटा से ही जिलाधिकारी ने महिला बाइकर्स रैली एवं हैरिटेज वाॅक के प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बाइकर्स रैली अल्मोड़ा-मरचूला और धौलछीना-जागेश्वर होते हुए वापस अल्मोड़ा आयेगी। अल्मोड़ा हैरिटैज सोसायटी द्वारा आयोजित हैरिटेज वाॅक में विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। इसके अलावा नन्दादेवी मन्दिर प्रांगण से होते हुए छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा एक सांस्कृतिक रैली भी निकाली गयी जो राजकीय इण्टर कालेज मुख्य कार्यक्रम स्थल तक आयोजित की गयी। कार्यक्रमों की कड़ी में जीआईसी मुख्य कार्यक्रेम स्थल एवं रैमजे इण्टर कालेज में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस कार्यक्रम में हिमाद्री नट, शारदा पब्लिक स्कूल, मंगलदीप संस्था, लोक चेतना विकास समिति, कूर्माचल एकेडमी, अग्रण तिवारी का एकल गायन, राहुल अभिषेक, जीजीआईसी दन्या, लता पाण्डे एण्ड पार्टी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर इन कार्यक्रमों में अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इन कार्यक्रमों में की श्रृृंखला में जनपद मुख्यालय सहित रानीखेत एवं जागेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जागेश्वर में योगाभ्यास का भी आयोजन अल्मोड़ा कार्यक्रमों की श्रृृंखला के दौरान  किया गया।

कोसी बैराज में वाटर स्पोस्टर्स की गतिविधियां : महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृृंखला में स्थानीय स्टेडियम में हाॅट एयर बैलून में भी लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें अनेक लोगो ने हाॅट एयर बैलून का लुत्फ लिया। कोसी बैराज में वाटर स्पोस्टर्स की गतिविधियाॅ जिनमें वाटर रोलर, वाटर जौरबिंग, क्याकिंग आदि में लोगों ने भाग लिया। कसारदेवी क्षेत्र में स्थित कालीमठ में साहसिक पर्यटन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं अनेक लोगो ने राॅक क्लाईबिंग, जिप लाईन, फ्लाईंग फौक्स, जूमारिंग में प्रतिभाग किया।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।