नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव जिस पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पाने के लिए पिछले सात दिनों से साइकिल यात्रा निकाल रहे थे, उसे शुक्रवार को बंद कर दिया। वास्तव में देवेंद्र यादव यह साइकिल यात्रा के जरिए पार्टी आलाकमान को क्षेत्र में अपनी शक्ति दिखाना चाह रहे थे।
ताकी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से वह टिकट हासिल कर सकें, लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि अब गठबंधन तय हो गया है और उस गठबंधन में पश्चिमी दिल्ली सीट कांग्रेस के खाते में नहीं है। उन्होंने साइकिल यात्रा बंद कर दी। उससे पहले जब 31 मार्च को यह साइकिल यात्रा हाथ के साथ शुरू हुई थी तो बड़े-बड़े दावे किए गए थे, जिसमें कहा गया था कि साइकिल सवार 13 दिनों में 27 विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को दिल्ली के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
रणदीप सुरजेवाला इस साइकिल यात्रा की शुरूआत की थी। सुरजेवाला ने भी लगे हाथ नारा दे दिया था कि ‘ले हाथ में हाथ, चलते जाए विकास की डगर में साथ-साथ’। वैसे साइकिल यात्रा रोके जाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि नवरात्रे शुरू हो गए हैं, लोग उपवास रखने लगे हैं, धूप भी तेज हो गई, इसलिए साइकिल यात्रा रोकी जा रही है। जबकि वास्तविकता इसके उलट है।