15 मार्च से कोर्ट रूम में बैठकर सुनवाई करेंगे दिल्ली हाई कोर्ट के सभी जज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 मार्च से कोर्ट रूम में बैठकर सुनवाई करेंगे दिल्ली हाई कोर्ट के सभी जज

रजिस्ट्रार जनरल मनोज जैन द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया, “फूल कोर्ट को यह आदेश जारी करते

15 मार्च से दिल्ली हाई कोर्ट के सभी जज कोर्ट रूम में बैठकर मामलों की सुनवाई करेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को कार्यालय आदेश जारी कर सूचित किया कि 15 मार्च से उसके सभी जज कोर्ट रूम में प्रत्यक्ष तौर पर सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने कहा कि मौजूदा प्रणाली के तहत केवल 11 पीठ- दो -दो न्यायाधीशों की दो खंड पीठ और नौ एकल पीठ- 12 मार्च तक प्रत्यक्ष (आमने-सामने) सुनवाई जारी रखेंगी। 
रजिस्ट्रार जनरल मनोज जैन द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया, ‘‘फूल  कोर्ट को यह आदेश जारी करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस कोर्ट में सुनवाई की मौजूदा व्यवस्था 12 मार्च 2021 तक जारी रह सकती है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह भी आदेश दिया जाता है कि इस कोर्ट की सभी पीठ 15 मार्च 2021 से प्रभावी तरीके से रोजाना कोर्ट कक्ष में प्रत्यक्ष सुनवाई करेंगी और मामलों को सूचीबद्ध करने की मौजूदा व्यवस्था के तहत सुनवाई जारी रखेंगी।’’ 
आदेश में कहा कि अपवाद स्वरूप मामलों में हाई कोर्ट किसी पक्ष या उनके वकील को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश होने की अनुमति दे सकता है, लेकिन यह ढांचागत व्यवस्था की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। उल्लेखनीय है कि इस समय हाई कोर्ट की 11 पीठ रोजाना रोटेशन के आधार पर प्रत्यक्ष सुनवाई कर रही हैं, जिनमें से कुछ पीठ में सुनवाई प्रत्यक्ष के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भी हो रही है। आदेश में यह भी कहा गया है कि 22 फरवरी से 26 मार्च तक सूचीबद्ध सभी नियमित एवं गैर महत्वपूर्ण मामले 15 अप्रैल से 20 मई तक निलंबित रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।