निर्भया मामला : 22 जनवरी को होगी चारों आरोपियों को फांसी, कोर्ट ने जारी किया डेथ वॉरेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्भया मामला : 22 जनवरी को होगी चारों आरोपियों को फांसी, कोर्ट ने जारी किया डेथ वॉरेंट

इस पूरे मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में मीडिया को

निर्भया गैंगरेप मामले में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ डेथ वॉरेंट जारी कर दिया है। इस मामले के सभी 4 आरोपियों को 22 जनवरी बुधवार को सुबह 7:00 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इस पूरे मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। 
सुनवाई के दौरान कोर्ट में मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया गया। दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने फांसी देने के आदेश की घोषणा की। मामले में मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को फांसी दी जानी है। उधर, निर्भया की मां ने दोषियों की फांसी की सजा की तिथि मुकर्रर किए जाने के बाद कहा कि यह आदेश (मौत की सजा पर अमल के लिए) कानून में महिलाओं के विश्वास को बहाल करेगा। 

जेएनयू हमले पर बोले नित्यानंद राय- BJP का कोई भी कार्यकर्ता हिंसा नहीं भड़का सकता

चारों को तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी। डेथ वारंट जारी करने से पहले चारों दोषियों की न्यायाधीश अरोड़ के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पेशी की गयी। साकेत कोर्ट ने 13 सिंतबर 2013 को इन चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। इस मामले में कुल छह लोग गिरफ्तार किए गए थे जिसमें से एक राम सिंह ने जेल में ही खुदकुशी कर ली थी जबकि एक अन्य नाबालिग था जो तीन साल सजा काटने के बाद सुधार गृह से छूट गया था। 
1578399056 father
 निर्भया के पिता कहा,‘‘ मैं अदालत के फैसले से बहुत खुश हूं। मेरी बेटी के दोषी 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाये जायेंगे। इस फैसले से उन लोगों के मन में भय पैदा होगा जो ऐसे घिनौने अपराध करते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।