अकालियों ने टाइटलर और सज्जन का पुतला फूंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अकालियों ने टाइटलर और सज्जन का पुतला फूंका

NULL

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर के नए स्टिंग के सामने आने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने उनके गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। इस कड़ी में बुधवार को शिरोमणी अकाली दल और डीएसजीएमसी ने बहादुर शाह जफर मार्ग पर रोष मार्च निकाला और कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर का पुतला फूंका। ‘100 सिखों को मारने का कबूलनामा-फिर भी दिल्ली पुलिस लाचार’, ‘टाइटलर को गिरफ्तार करो’, ‘सज्जन-टाइटलर को फांसी दो’ तथा ‘1984 सिखां का कत्लेआम था, हमें इंसाफ दो’ बुधवार सुबह आईटीओ चौक इन नारों से गूंज उठा।

इस मौके पर डीएसजीएमसी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने कहा कि टाइटलर की गिरफ्तारी तक लड़ाई नहीं रुकेगी। इंसाफ के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। अभी तक इंसाफ के नाम पर हमें सिर्फ आश्वासन मिले हैं, अगर अब भी सबूत मिलने के बावजूद दिल्ली पुलिस टाइटलर को बचाने की कार्रवाई करती है तो भी हर हालात में इंसाफ के लिए हम वचनबद्ध हैं। जी.के. ने साफ कहा कि दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपना संघर्ष और तेज करेंगी।

जरूरत पड़ने पर इन सबके खिलाफ और भी धरने प्रदर्शन आयोजित किए जा सकते हैं। जी.के. ने आने वाले नौ फरवरी को राहुल गांधी के घर पर पीड़ित परिवारों के बच्चों और विधवाओं द्वारा प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही जीके ने पुलिस को टाइटलर को गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।