मेट्रो में बढ़े किराए को वापस लेने के लिए आईसा ने किया प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेट्रो में बढ़े किराए को वापस लेने के लिए आईसा ने किया प्रदर्शन

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) ने गुरुवार को छात्रों के लिए मेट्रो पास और बढ़े हुए किराए को वापस लेने की मांग को लेकर एमएचआरडी पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। प्रदर्शन के दौरान करीब छह सौ छात्र-छात्राएं एमएचआरडी पहुंचे, जिसमें डीयू , जेएनयू से लेकर जामिया के छात्र भी मौजूद रहे। छात्र एमएचआरडी से पीएमओ तक मार्च निकालने वाले थे।

लेकिन एमएचआडी पर पहले से ही पुलिस तैनात थी। पुलिस ने छात्रों को बीच रास्ते में ही बैरिकेट लगाकर रोक दिया। इसके बाद छात्रों ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए मेट्रो किराया का विरोध करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की और तीनों बेरिकेट को गिरा दिया। बाद में पुलिस ने छात्रों का आक्रोश देखते हुए पीएमओ अधिकारी से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही। इसके बाद पांच छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ अधिकारी से मिलकर अपनी बात उनके सामने रखी।

आईसा के राज्य सचिव नीरज का कहना है कि अगर ये सरकार छात्र विरोधी नहीं है तो वो मेट्रो के बड़े किराए को बिना किसी शर्त के वापस लें। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आए एक सर्वे से पता चला है कि दिल्ली मेट्रो में करीब तीन लाख यात्री की कम हुई है, वे यात्री और कोई नहीं छात्र और मजदूर हैं। वहीं आईसा डीयू की अध्यक्षा कवलप्रीत कौर ने बताया कि पीएमओ अधिकारी से उन्हें आश्वासन मिला है कि अगले दस दिनों के अंदर इसपर कोई हल निकाली जाएगी। अगर दस दिन के अंदर मेट्रो फेयर कम नहीं किया जाता, तो हम बड़े लेवल पर प्रदर्शन करेंगे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।