मेट्रो किराया बढ़ाेतरी को लेकर आइसा का प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेट्रो किराया बढ़ाेतरी को लेकर आइसा का प्रदर्शन

NULL

नई दिल्ली : मेट्रो के बढ़े हुए किराया को लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आइसा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करने की कोशिश की इस मौके पर पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले​ लिया। पुलिस ने छात्रों को चेतावनी देकर कुछ देर में छोड़ दिया। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और मेट्रो के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और मेट्रो प्रशासन से बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की। वहीं प्रदर्शन शुरू होने में पहले छात्र और पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल देखने को मिला। दिल्ली पुलिस छात्रों को रोकने के लिए केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर दो दलबल के साथ छात्रों को राष्ट्रपति भवन की ओर जाने से रोकने के लिए तैनात थी। लेकिन छात्र गेट नंबर तीन से बाहर निकलकर आए।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करने कोशिश की इस दौरान पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया। लेकिन छात्रों ने प्रेस क्लब के पास बस का गेट खोलकर नीचे उतर गए और छात्र सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने शुरू कर दिया। जिसके चलते रफी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। वहीं प्रदर्शन के दौरान आइसा की एक कार्यकर्ता सीआरपी के जवान के बदतमीजी करते नजर आई।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।