एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया है ताकि इमारत को संक्रमण मुक्त करने का कार्य हो सके। एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘एयरलाइन कार्यालय को मंगलवार और बुधवार के लिए बंद कर कर दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि कर्मचारी गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग पर स्थित इमारत में कार्यरत है और सोमवार को शाम में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सरकार द्वारा संचालित एयर इंडिया ही सिर्फ वंदे भारत अभियान के लिए काम कर रही है। इस अभियान के तहत एयलाइन सात मई से 14 मई के बीच 12 देशों में फंसे 15,000 भारतीय नागरिकों को स्वदेश ला रही है।
बता दें कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एयर इंडिया के पांच पायलटों की दूसरी जांच में संक्रमण सामने नहीं आया है। एयर इंडिया के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई। सूत्रों ने कहा कि ‘‘हमारे सभी पायलटों का रविवार को दूसरा परीक्षण किया गया जिसमें उनमें कोरोना वायरस संक्रमण नजर नहीं आया।’’
ओडिशा में 23 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि, पॉजिटिव मामलों की संख्या 437 हुई
ये पांचों पायलट बोइंग 787 विमान उड़ाते हैं। सूत्रों ने कहा कि ‘‘रविवार को एअर इंडिया के इन पांचों पायलटों में जांच में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था। एक के बाद एक कर उनका परीक्षण किया गया था। हमें संदेह है कि यह परीक्षण किट के त्रुटिपूर्ण होने का मामला हो सकता है।’’ वहीं भारत में 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2,290 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।