दिल्ली में लगातार सातवें दिन वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में लगातार सातवें दिन वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सातवें दिन भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही क्योंकि ठंडे मौसम और

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सातवें दिन भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही क्योंकि ठंडे मौसम और हवा की गति कम होने से प्रदूषण तत्वों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। वायु गुणवत्ता शहर में सुबह पौने नौ बजे 356 दर्ज की गई। 
1575962459 delhi 14
वायु गुणवत्ता को 0-50 श्रेणी में ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं 500 से ऊपर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है। 
1575962530 delhi 78

पीएमओ में सत्ता का केंद्रीकरण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं : शिवसेना

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता 400 तक पहुंच गई। ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में वायु गुणवत्त क्रमश: 387,326,382 दर्ज किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।