दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर, तापमान 5 डिग्री तक गिरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर, तापमान 5 डिग्री तक गिरा

दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में, तापमान 5 डिग्री तक गिरा

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा, शहर के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत छाई रही और दृश्यता सीमित रही। इस बीच, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मंगलवार को IMD के अनुसार, दिल्ली में सुबह 2.30 बजे तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 7 बजे AQI 442 मापा गया। मंगलवार को सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 421 दर्ज किया गया।

6739e13c33617 office goers walk amidst a dense layer of smog as the air quality index indicates severe category 172734257

दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में AQI खराब दर्ज किया गया। बुधवार सुबह 7 बजे आईटीओ में 458, अलीपुर में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 443, डीटीयू 432, आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) 418, आरके पुरम 464, डीयू नॉर्थ कैंपस 436 रहा। हालांकि, कुछ इलाकों में एक्यूआई बेहतर रहा और इसे ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। चांदनी चौक का एक्यूआई 374, लोधी रोड पर 348, दिलशाद गार्डन में 344 और एनएसआईटी द्वारका में 367 दर्ज किया गया। 0-50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है।

1703653772 4974

तापमान 5 डिग्री तक गिरा

ठंड के बीच वायुसेना के जवान कर्तव्य पथ पर 78वें गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करते नजर आए। महाराष्ट्र से इंडिया गेट घूमने आए अविनाश ने बताया कि दिल्ली आते समय उन्हें प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने एएनआई से कहा, “मैं अपनी बाइक से दिल्ली आया हूं। जब मैं गुरुग्राम जा रहा था तो मुझे सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी।” शहर के निवासी भगत सिंह ने बताया कि प्रदूषण के कारण पार्कों में सुबह की सैर के लिए आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है, क्योंकि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सिंह ने एएनआई से कहा, “पिछले दो दिनों में प्रदूषण बढ़ा है और हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

GRAP चरण IV उपाय लागू

प्रदूषण के कारण पार्कों में सुबह की सैर के लिए आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है।” इंडिया गेट घूमने आए अनंत कुमार ने एएनआई से कहा, “अचानक हम देख रहे हैं कि प्रदूषण कितना बढ़ गया है, पहले बीच में थोड़ी राहत थी लेकिन फिर अचानक दिक्कत होने लगी। मुझे लगता है कि कुछ कदम उठाए जाने चाहिए।” हवा की गुणवत्ता में गिरावट के बाद 16 दिसंबर से पूरे एनसीआर में GRAP चरण IV उपाय लागू हैं। यह फैसला दिल्ली के AQI के 400 अंक को पार करने के बाद लिया गया है। सोमवार रात 9 बजे AQI 399 दर्ज किया गया तथा रात 10 बजे तक यह 401 पर पहुंच कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।

(News Agency)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।