एम्स का लालू को वापस रांची भेजने का फैसला, राजद प्रमुख ने किया नहीं भेजने का आग्रह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एम्स का लालू को वापस रांची भेजने का फैसला, राजद प्रमुख ने किया नहीं भेजने का आग्रह

NULL

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्रशासन ने आज कहा कि मेडिकल बोर्ड की सलाह पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद को एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है और वह अब यात्रा करने के लिए फिट हैं। दूसरी तरफ, लालू ने एम्स निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि रांची मेडिकल कॉलेज में किडनी के उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं है इसलिए उनको वहां नहीं भेजा जाए।

पत्र में लालू ने कहा, ‘‘अगर मुझे एम्स से रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है और इससे मेरे जीवन पर कोई खतर पैदा होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही आप लोगों की होगी।’’ एम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार से लालू की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वह अब यात्रा कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनकी सेहत में बहुत सुधार हुआ है और उनके उपचार के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें लंबे समय तक चलने वाले उपचार के लिए रांची मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और वह यात्रा करने के लिए फिट हैं।’’ लालू को किडनी और स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्याएं हैं। कुछ दिनों पहले ही उनको एम्स में भर्ती कराया गया था। उधर, राजद प्रवक्ता मनोज झा ने लालू को वापसी रांची भेजने के एम्स प्रशासन के फैसले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘जब लोग राजनीतिक लड़ाई नहीं जीत पाए तो अब स्वास्थ्य से खिलवाड़ का हथकंडा अपना रहे हैं। हम सभी को राजद प्रमुख के स्वास्थ्य की चिंता है।’’

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।