अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के नमूना कोच का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के नमूना कोच का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

अहमदाबाद शहर के पूर्वी और पश्चिमी तथा उत्तरी और दक्षिणी छोर को जोड़ जा रहा है। दूसरे चरण

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत चलने वाली ट्रेन के एक नमूना कोच का आज यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर अनावरण किया जिसके बाद इसे आम लोगों के अवलोकन के लिए खोल दिया गया। इंजन की केबिन की प्रतिकृति और यात्री कोच के मिलेजुले स्वरूप वाले इस कोच को जापान के सहयोग से दक्षिण कोरिया में तैयार किया गया है। इसके समुद, के रास्ते मुंद्रा बंदरगाह होते हुए यहां लाया गया। हालांकि यह कोच 16 मीटर लंबा है पर असली कोच 22 मीटर लंबा होगा।

उसमें 40 लोगों के बैठने और लगभग 300 लोगों के खड़ होने के लिए जगह होगी। श्री रूपाणी ने कहा कि आगामी जनवरी के मध्य से वस्त्राल से अपेरल पार्क के बीच साढ़ छह किलोमीटर के मेट्रो मार्ग पर मेट्रो ट्रेन का परीक्षण परिचालन यानी ट्रायल रन शुरू हो जायेगा। वर्ष 2020 तक मेट्रो रेल परियोजना अहमदाबाद में पूरी तरह शुरू हो जायेगी। अहमदाबाद के बाद सूरत में भी मेट्रो परियोजना शुरू होगी।

 इस मेट्रो परियोजना की संचालक गुजरात सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर अहमदाबाद (मेगा) के प्रबंध निदेशक आई पी गौतम ने बताया कि शुरू में मेट्रो ट्रेन में तीन कोच और एक इंजन लगा होगा जिसमें एक बार में अधिकतम 1000 लोग यात्रा कर सकेंगे। बाद में कोच की संख्या बढ़ कर छह तक की जा सकेगी। लगभग 11 हजार करोड़ की लागत वाले पहले चरण में अहमदाबाद शहर के पूर्वी और पश्चिमी तथा उत्तरी और दक्षिणी छोर को जोड़ जा रहा है। दूसरे चरण में इसका विस्तार राजधानी गांधीनगर तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।