गुजरात में शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

अहमद पटेल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि गिर उद्यान के शेरों के लिए भी ‘प्रोजेक्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में शेरों की मौत पर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और कहा कि इनके संरक्षण के लिए 1000 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाना चाहिए।

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले अहमद पटेल ने यह भी कहा कि गिर उद्यान के शेरों के लिए भी ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम शुरू किया जाए। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, ”पिछले तीन सप्ताह में गिर राष्ट्रीय उद्यान में 23 से अधिक शेरों की मौत हो चुकी है और 2016 से अब तक 180 से ज्यादा शेर मरे हैं।”

उन्होंने कहा, ”गिर शेर गुजरात का गौरव हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि बड़े पैमाने पर मौतों का कारण लापरवाही है। उनकी मौत के कारण कोई रातोंरात पैदा नहीं हुए, बल्कि यह राज्य सरकार के लंबे समय से चले जा आ रहे कुप्रबंधन एवं खराब देखभाल का परिणाम हैं।”

अहमद पटेल ने कहा, ”केंद्र सरकार इन शेरों के संरक्षण के लिए 1000 करोड़ रुपये का कोष बना सकती है और प्रोजेक्ट टाइगर की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम शुरू कर सकती है।” उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री के तौर पर आपने (मोदी) इसी तरह के सुझाव दिए थे। ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरे प्रस्ताव से सहमत होंगे।”

गुजरात : गिर में दो और शेरों की मौत, मरने वाले शेरों की संख्या 23 हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।