शिवकुमार से तिहाड़ में अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवकुमार से तिहाड़ में अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने की मुलाकात

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिवकुमार की सेहत के

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की जो धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। 
चिदंबरम से मुलाकात के बाद आनंद शर्मा ने कहा, हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि उनके साथ जो किया जा रहा है वह अनुचित है। उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और मौलिक अधिकारों का मुद्दा है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट न्याय करेगा। 
1569480690 patel
सूत्रों के मुताबिक पटेल और शर्मा की शिवकुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान डीके सुरेश भी मौजूद थे जो पार्टी सांसद और शिवकुमार के भाई भी हैं। गौरतलब है की दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने शिवकुमार को कोई राहत देने से इनकार कर दिया। 

इस वक्त देश को मंदी से निकलने का रास्ता दिखा सकते हैं मनमोहन : चिदंबरम

ईडी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। यह मामला कर चोरी और करोड़ों रुपये के हवाला लेन-देन के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ पिछले साल बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में आयकर विभाग द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर आधारित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।