सीलिंग के विरोध में आज फिर दिल्ली में महाबंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीलिंग के विरोध में आज फिर दिल्ली में महाबंद

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली में जारी सीलिंग के विरोध में बुधवार को फिर से दिल्ली व्यापार बंद रहेगा। साथ ही व्यापारी रामलीला मैदान में एक महारैली भी करेंगे। इस रैली के दौरान व्यापारी सीलिंग के खिलाफ प्रस्ताव पास करेंगे। व्यापारिक संगठनों को दावा है कि बुधवार को राजधानी में करीब 8 लाख दुकानें और 2500 बाजार बंद रहेंगे। इस बंद के लिए चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई), ऑल दिल्ली ट्रेडर्स एंड वर्कर्स एसोसिएशन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, फेडरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशन, फेस्टा सहित अन्य व्यापार संगठनों ने दिल्ली बंद की घोषणा की है।

इसके अलावा बुधवार को ही रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक लाख व्यापारियों, मजदूर व अन्य को जुटाने का लक्ष्य है। इस संबंध में सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल ने कहा कि 28 मार्च का दिल्ली बंद ऐतिहासिक रहेगा। इस बंद को सभी राजनैतिक पार्टियों के व्यापार संगठनों के साथ साथ दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी ट्रेड एसोसिएशन ने समर्थन दिया है। इसके अलावा 20 इंडस्ट्रियल एरिया और 20 हजार ट्रांसपोर्टरों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

सीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस दौरान चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, कनॉट प्लेस, गांधी नगर, लक्ष्मी नगर, अशोक विहार, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्स , सरोजनी नगर, कमला नगर, नया बाजार, भागीरथ प्लेस, कनॉट प्लेस, लाजपतराय मार्केट, कश्मीरी गेट, प्रीत विहार, शाहदरा, कृष्णा नगर, जनकपुरी, तिलक नगर, मॉडल टाउन समेत दिल्ली के तमाम छोटे बड़े बाजार बंद रहेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने अलग-अलग बाजारों से 500 से अधिक बसों की व्यवस्था की है, इस रैली में व्यापारियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होंगे, इसके अलावा दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।