बिल पर कहासुनी के बाद, बाउंसर की रौब ने ली ब्रिजेश की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिल पर कहासुनी के बाद, बाउंसर की रौब ने ली ब्रिजेश की जान

दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार रात एक मोल में एक व्यक्ति की पीट – पीटकर हत्या कर

दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार रात एक मोल में एक व्यक्ति की पीट – पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा हैं कि मृतक व्यक्ति की मॉल में बिल को लेकर कहासुनी हो गई हो गयी थी। जिसको लेकर मॉल के गार्ड व स्टाफ ने रौब में आकर मारपीट शुरू कर दी। जिससे मृतक बुरी तरह घायल हो गया।  आनन फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जंहा उसे डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।  
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस – रणविजय पुलिस अधिकारी 
इस मामले में नोएडा के सेक्टर 39 थाना  पुलिस ने बार के स्टाफ के 8 लोगों को हिरासत में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। रणविजय सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
कंपनी की ओर से आयोजित पार्टी में शामिल होने गया था  ब्रिजेश 
गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई घटना मामला नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल का है। यहां ‘द लॉस्ट लेमन’ नाम के बार में बृजेश राय अपनी कंपनी की ओर से आयोजित पार्टी में शामिल होने आया था। इस दौरान बृजेश की बिल को लेकर बार के स्टाफ से कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना पढ़ा कि मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान बृजेश राय बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बृजेश राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया , परिवार का रो -रो कर बुरा हाल 
बिहार के रहने वाले थे बृजेश राय मृतक बृजेश पुत्र श्रीकांत बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। बृजेश नोएडा की JLN नाम की कंपनी में काम करते थे। बृजेश की शादी सात साल पहले पूजा से हुई थी। पूजा एक स्कूल में पढ़ाती हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। घटना के बाद पत्नी पूजा और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।