विद्युत नियामक आयोग से बिजली के दरों में बढ़ोतरी को लेकर अब आप सरकार की तरफ से एक बयान सामने आया है जिसमें में कहा गया है, दिल्ली सरकार के मुताबिक इस बढ़ोतरी से लोगों पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, दिल्ली सरकार का कहना है कि पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली की कीमतें ज्यादा और कम होती रहती है। सर्दियों के सीजन में बिजली सस्ती हो जाती है, जबकि गर्मियों में कीमत थोड़ी बढ़ जाती है।
बीएसईएस को दर बढ़ाने की मिली अनुमति
दिल्ली बिजली आयोग ने बीएसईएस की अर्जी को मंजूरी देते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है, दरअसल इस पर अंतिम निर्णय केजरीवाल सरकार को लेना था कि ये बिजली की बढ़ी हुई कीमतें लोगों के बिल में शामिल होगी या नहीं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा कि इस बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों पर सीधे नहीं पड़ेगा।
क्या दिल्ली सरकार बिजली की दरों से लोगों को देंगी राहत
सौर ऊर्जा से ही बिजली बनती है, इसलिए बिजली कंपनियां सौर ऊर्जा से बिजली की खरीद कर आपूर्ति करेंगी, इससे पहले भी जब पॉवर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो आप सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था और लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया।