नई दिल्ली : रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में अपूर्वा की गिरफ्तारी ने सभी को हैरत में डाल दिया है। पुलिस से लेकर परिजन और घर के पड़ोस में रहने वाले लोगों के लिए भी यह पचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है कि रोहित की हत्या अपूर्वा ने की है। उधर रोहित की हत्या के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि हत्या की वारदात को जितनी सफाई के साथ अंजाम दिया गया है वह किसी अकेले के बस की बात नहीं हो सकती है।
हालांकि क्राइम ब्रांच ने पहले हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन की रिमांड पर लेकर यह जानने का प्रयास किया कि हत्या में अपूर्वा के अलावा कोई और तो शामिल नहीं था। हालांकि अपनी पूरी तफ्तीश के दौरान क्राइम सीन रिक्रिएट कर और घर के नौकरों से अपूर्वा का सामना करवाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि अपूर्वा ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है।
अपूर्वा के परिजन भी रहते थे तांत्रिक की शरण में
पुलिस ने छानबीन के दौरान रोहित के साथ ही अपूर्वा के कॉल डीटेल की भी जांच की थी। जिससे पुलिस यह पता लगाना चाहती थी कि वारदात के समय या बाद में अपूर्वा ने किस से बात की थी। कॉल डीटेल के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद अपूर्वा ने जिस शख्स से फोन पर बात की थी वह एक तांत्रिक है। हालांकि यह कोई अनोखा मामला नहीं था, जब अपूर्वा ने उक्त तांत्रिक से बात की थी। जांच में पता चला कि अपूर्वा परेशान होने पर अक्सर उक्त तांत्रिक से बात करती थी और सलाह लेती थी। आगे जांच में पता चला कि सिर्फ अपूर्वा ही नहीं बल्कि उसके अन्य परिजन भी तांत्रिक के साथ सम्पर्क में रहते हैं और उससे सलाह लेते रहते हैं।
चार घंटे 40 सवाल…
क्राइम ब्रांच ने मामले में आगे की जांच और वारदात को लेकर उठ रहे कुछ सवालों के जवाब तलाशने के मकसद से कोर्ट में पेशी के दौरान अपूर्वा को दो दिन के रिमांड पर लिया। जिसके बाद टीम अपूर्वा को लेकर सीधे घर पहुंची, जहां अपूर्वा से पूछताछ के आधार पर पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया। जहां एक-एक घटना को फिर से दोहराया और एक-एक घटना की बारीकी से जांच की गई। जिसमें वारदात को अंजाम देने के पहले का पूरा सीन और पूरी वारदात और वारदात के बाद रोहित को अस्पताल ले जाने तक का पूरा सीन रिपीट किया गया। चार घंटे चले इस पूरे सीन के दौरान अपूर्वा के घर के नौकर गोलू और चालक अखिलेश के साथ सामना कराया गया।
फिर तीनों से अलग-अलग बातचीत की गई। पुलिस ने इस दौरान कई सारे ऐसे सवाल भी पूछे काल्पनिक थे, जिससे सच्चाई तक पहुंचा जा सके। चार घंटे तक चले इस पूरे घटनाक्रम में क्राइम ब्रांच ने करीब 40 सवालों के जवाब तलाशे। हालांकि पूरी तफ्तीश के दौरान क्राइम ब्रांच ने इस बात को सुनिश्चित कर लिया कि वारदात को अंजाम देने में अपूर्वा के साथ और कोई शामिल नहीं था। पुलिस टीम इस पूरे मामले में नौकर गोलू को गवाह भी बना सकती है। क्योंकि गोलू ही वह पहला शख्स है जिसने सबसे पहले रोहित का शव देखा था।
अपूर्वा ने दबाया था गला
घटना वाली रात शराब के नशे में पहुंचे रोहित से अपूर्वा उसके महिला रिश्तेदार के साथ शराब पीने की बात को लेकर सवाल कर रही थी। हालांकि काफी नशे में होने की वजह से रोहित बात करना नहीं चाहता था। फिर भी अपूर्वा बार-बार उससे सवाल-जवाब कर रही थी। दोनों के बीच हो रहे इस विवाद के दौरान नौबत हाथापाई की भी आ गई। जवाब नहीं मिलने पर अपूर्वा ने गुस्से में तमतमाते हुए रोहित की गर्दन पकड़ ली और मुंह-नाक और गर्दन दबाते हुए जवाब मांगने लगी।
हालांकि इससे पहले की रोहित जवाब देता उसकी मौत हो गई। इस बात का पता चलने पर अपूर्वा पहले तो काफी परेशान हो गई, हालांकि फिर खुद को बचाने के ख्याल से वहां से चुपचाप अपने कमरे में चली गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हालांकि गुरुवार को सवाल-जवाब करने के दौरान अपूर्वा काफी गुमसुम थी और बार-बार सवाल जवाब करने पर एक ही बात कहती रही कि अब इतने सवाल क्यों कर रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने गुरुवार शाम को भी अपूर्वा का मेडिकल कराया।
ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं उज्ज्वला… जिस तरह से रोहित की हत्या कर अपूर्वा ने सबूत मिटाए और परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया उससे रोहित की मां उज्ज्वला और अन्य परिजन ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हत्या के बाद रोहित की मौत को बीमारी से जोड़कर पर्दा डालने का प्रयास करने और खुद को घटना के बाद सबसे ज्यादा दुखी साबित कर उज्ज्वला की सहानुभूति जीतने का प्रयास देखकर सभी हैरान हैं।
उज्ज्वला ने बताया कि अस्थि विर्सजन के दौरान अपूर्वा बार-बार उनसे यही कह रही थी कि अब उसका सबकुछ लुट चुका है। उसने कहा था कि अब वह जीवनभर उनकी सेवा करेगी और कुछ नहीं। उसने अपनी जिंदगी में उज्ज्वला को ही आखिरी सहारा बताया था। रोहित की मां ने कहा कि अगर अपूर्वा सच में दोषी है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।