महाराष्ट्र के असंतुष्ट भाजपा विधायक आशीष देशमुख ने शनिवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा होते ही ”बिगड़ते हालात” पर नाखुशी जाहिर करने के लिये सत्तारूढ़ पार्टी से और अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि सामने आयेंगे।
देशमुख नागपुर जिला में कटोल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने भाजपा और विधायक पद से अपना इस्तीफा दिया था। उन्होंने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अब तक स्वीकार नहीं किया है। आशीष देशमुख ने आरोप लगाया, ”मुझे संदेह है कि देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ कटोल उपचुनाव के मद्देनजर इसमें देरी की जा रही है।”
उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में अन्य भाजपा विधायकों को भी पत्र लिखेंगे और उन्हें राज्य के बिगड़ते हालात से वाकिफ करायेंगे। देशमुख ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति में उतरने के इच्छुक हैं क्योंकि उन्हें विदर्भ समेत समूचे राज्य से लोगों का समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ”अगर कांग्रेस आलाकमान और नागपुर की जनता इच्छुक है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा और मैं (केन्द्रीय मंत्री नितिन) गडकरी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये तैयार हूं।”