19 महीने बाद कल से दिल्ली में खुलेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, जाने किस तैयारी से भेजें बच्चों को स्कूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

19 महीने बाद कल से दिल्ली में खुलेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, जाने किस तैयारी से भेजें बच्चों को स्कूल

दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। राजधानी में कोरोना महामारी के कारण 19 महीने बाद सोमवार से कक्षा पहली से लेकर आठवी कक्षा तक निजी और सरकारी स्कूल खुलेंगे। हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। कोई भी स्कूल अभिभावकों पर बच्चों के स्कूल भेजने के लिए दबाव नहीं बनाएगा। अभिभावक अपनी मर्जी से बच्चों को स्कूल भेजेंगे। इसके लिए उन्हें स्कूल की ओर से भेजे गए गूगल फॉर्म पर सहमति देनी होगी। 
बीते सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से एक नवंबर से सभी निजी और सरकारी स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किया गया था। डीडीएमए ने आदेश में कहा था कि स्कूलों को कक्षा में 50 फीसदी  से अधिक उपस्थिति नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना होगा। आदेश के बाद निजी स्कूल अभिभावकों को सहमति प्रपत्र भेजने की प्रक्रिया में हैं। 
वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ स्कूल दिवाली के बाद अपनी कार्ययोजना तय करेंगे। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतबीर ने कहा कि अभिभावकों को सहमति पत्र भेज दिया गया है।  लेकिन, अधिकांश अभिभावकों की ओर से सहमति पत्र पर स्वीकृति नहीं  मिली है। वहीं, जिन अभिभावकों का सहमति पत्र मिला है, उन्होंने छठ पूजा के बाद स्कूल खोलने की मांग की है। 
केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
डीडीएमए के ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, कक्षाओं में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को बैठने की ही अनुमति होगी। इसके अलावा अनिवार्य थर्मलस्क्रीनिंग, अलग-अलग लंच ब्रेक, बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था और नियमित अतिथि आगमन से बचने के दिशा-निर्देश हैं। डीडीएमए के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी को स्कूलों में नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही स्कूल में राशन वितरण व टीकाकरण क्षेत्र से  शैक्षणिक गतिविधियों को अलग रखा जाएगा।
सितंबर में खुल चुके हैं कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूल
पिछले साल मार्च में स्कूल बंद करने का आदेश जारी होने के बाद। इस वर्ष जनवरी में सरकार ने कक्षा 9वीं  से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन, कोरोना के कारण हालात बिगड़ने पर स्कूलों को बंद करना पड़ा था। इसके बाद सितंबर में दोबारा से स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।