1 दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट, दिल्ली पुलिस को कोर्ट से मिली अनुमति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1 दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट, दिल्ली पुलिस को कोर्ट से मिली अनुमति

दिल्ली में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने वाले आरोपी

दिल्ली में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को कराया जाएगा। दिल्ली पुलिस को कोर्ट से नार्को टेस्ट के लिए अनुमति मिल गई है। मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को आफताब के फ्लैट के बाथरूम, बेडरूम और किचन से खून के निशान मिले हैं।
कोर्ट ने मंगलवार को रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दी। आफताब के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित एफएससी ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
पुलिस ने इससे पहले बताया था कि एफएसएल के एक्सपर्ट्स की टीम रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट करेगी। आफताब (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा। 
आफताब को ले जारी पुलिस वैन पर हमला
आफताब को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर प्रयोगशाला के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आफताब को पॉलीग्राफ जांच के लिए सोमवार को एफएसएल ले जाया गया था, तभी उस पर हमला हुआ। इस तथा-कथित घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। उनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हमलावरों को चेतावनी देने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल रहा है। 
पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस हिरासत को 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। कोर्ट ने 22 नवंबर को फिर से आफताब को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।