दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट कार्यक्रम जारी कर दिया है। आपको बता दें दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी और 18 नवंबर से सत्र शुरू होगा।
बताया जा रहा है की विश्वविद्यालय की पहली कटऑफ लिस्ट 12 अक्टूबर को आएगी। यह मेरिट लिस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुताबिक पहली कटऑफ जारी होने के बाद 19 से 21 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया होगी, जबकि PG एडमिशन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी। कोवि़ड -19 महामारी के मद्देनजर डीयू ने इस साल अपनी एडमिशन की प्रक्रिया में कई बदलाव किए है। इस साल पूरी एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।