पूर्वी दिल्ली, (पंजाब केसरी): नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ईस्ट एमसीडी की एक स्कूल में चौथी कक्षा की छात्राओं के साथ स्कूल के भीतर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस की टीम ने ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान यमुना विहार निवासी 40 वर्षीय वरुण जोशी के तौर पर की गई है। जांच में पता चला कि आरोपी बेरोजगार है और उसे शराब पीने की लत है। इसके साथ ही उसकी मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वह अश्लील फिल्में देखने का भी आदी है। पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज व पीड़ित छात्राओं के बयान पर बनाए गए स्केच के आधार पर पहचान कर पकड़ा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और मामले मेें आगे की कार्रवाई कर रही है।प्रिंसिपल समेत अन्य पर हो चुकी है कड़ी कार्रवाई…
बता दें कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एमसीडी की ओर से स्कूल के प्रिंसिपल समेत कई लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एक टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि स्कूल की प्रिंसिपल व एक अन्य टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूल इंस्पेक्टर व एक अन्य टीचर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जबकि डिप्टी डायरेक्टर को हिदायत दी गई है।
छात्रा से बनवाया था आरोपी का स्केच…
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 30 अप्रैल को स्कूल की चौथी क्लास में आरोपी ने घुसकर कुछ छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए पीड़ित छात्राओं से बातचीत कर आरोपी का स्केच बनवाने का प्रयास किया। जिसके आधार पर पहले दो संदिग्धों को चिन्हित किया था। लेकिन दोनों को पीड़ित बच्चियों ने क्लीन चिट दे दी थी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्केच के आधार पर आरोपी की तलाश जारी रखी गई। पीड़ित बच्चियों ने बताया था कि आरोपी ने नारंगी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और हाथ में कड़ा भी मौजूद था। इन सब इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।