बारापुला फ्लाईओवर पर हादसा, एक की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारापुला फ्लाईओवर पर हादसा, एक की मौत

बारिश की वजह से बारापुला पर एक जगह फिसलन होने की वजह से स्कूटी स्किट कर गई और

दक्षिणी दिल्ली : रॉन्ग साइड से बारापुला पर चढ़कर स्कूटी से तेज रफ्तार में चलने वाले दो मौसेरे भाई हादसे का शिकार हो गए। बारिश की वजह से बारापुला पर एक जगह फिसलन होने की वजह से स्कूटी स्किट कर गई और पुल के किनारे की दीवार से जोर से टकरा गई। टक्कर होने की वजह से दोनों भाई पुल से उछलकर नीचे गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घटनास्थल से उठाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। 
घटना की पुष्टि करते हुए दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने मृतक की पहचान 36 साल के रोहित मकोल के तौर पर की है, जो मूलरूप से हरियाणा के करनाल का रहने वाला था। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान प्रदीप के तौर पर की गई है, जो मूलरूप से ग्वालियर का रहने वाला है। उसकी छाती, चेहरा और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे चोट लगे हैं। घटना 24 अगस्त शाम 5 बजे की है, जब पुलिस को किसी राहगीर ने हादसे की सूचना देते हुए बताया कि दो युवक बारापुला से नीचे गिरकर घायल हो गए हैं। 
सूचना ​पर पहुंची सनलाइट कॉलोनी पुलिस को पता चला कि दोनों घायलों को पीसीआर पुलिस एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गई है। बारापुला फ्लाईओवर लूप पर घटना घटी थी। घटनास्थल पर पुलिस को खून धब्बे और टूटी हुई हेलमेट मौजूद थी। बारापुला पुल पर एक स्कूटी क्षतिग्रस्त अवस्था में मौजूद। बाद में ट्रॉमा सेंटर पहुंची पुलिस को पता चला कि हादसे में रोहित की मौत हो गई है, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से जख्मी है। रोहित का शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

जन्माष्टमी की छुट्टी पर निकले थे घूमने…
बताया जाता है कि रोहित दिल्ली के तिलक नगर इलाके में किराए के मकान में रहता था और नोएडा के जेनपैक्ट कंपनी में ट्रेनिंग मैनेजर के तौर पर काम करता था। उक्त कम्पनी में वह पिछले दो सालों से काम कर रहा था। उसके परिवार में दो भाई और मां है। शनिवार को जन्माष्टमी की छुट्टी होने पर रोहित अपने मौसेरे भाई प्रदीप के साथ स्कूटी से घूमने निकला था। इस दौरान सराय काले खां से डीएनडी जाने वाले रास्ते में रॉन्ग साइड से चलते हुए दोनों बारापुला फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड से ही चढ़ गए। 
तेज गति में बारापुला पर चढ़ने के दौरान ही सामने से एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखी, जिससे बचने के लिए दोनों ने स्कूटी को बिल्कुल किनारे मोड़ दिया। बारिश की वजह से पुल पर एक जगह फिसलन हो रही थी, जिसपर टायर चढ़ते ही स्कूटी स्किट कर गई और दाईं तरफ पुल के किनारे की रेलिंग से टकरा गई। तेज गति में टकराने की वजह से दोनों पुल से उछलकर 30 ​फीट नीचे नाले में गिर पड़े। रोहित जहां नाले के किनारे पक्की जमीन पर मुंह के बल गिरा। जबकि प्रदीप नाले में जा गिरा। रोहित के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी। पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई।
रोहित के सिर में घुसा था टूटा हेलमेट…
डॉक्टरों की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के दौरान रोहित के सिर में टूटी हेलमेट का हिस्सा घुस गया था। इसके अलावा हादसे में उसकी एक दर्जन से ज्यादा हड्डियां टूटी थी। हादसे में प्रदीप को भी काफी चोट आई हैं।
हादसों का पुल बनता जा रहा है बारापुला… लोगों ने हादसे की वजह बारिश में काई जमने और फिसलन होने को माना है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बारापुला पर पिछले कुछ माह के भीतर इस तरह के दो से ज्यादा हादसे सामने आए हैं। जिसमें हादसे के बाद स्कूटी और बाइक सवार पुल से नीचे गिरे थे। गत 6 जनवरी की रात भी बाइक सवार पति-पत्नी कार की टक्कर के बाद हादसे का शिकार हो गए थे। टक्कर लगने की वजह से पत्नी फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी थी, जिसमें महिला की मौत हो गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।