Delhi: दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंगलवार को इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार सहीराम पहलवान ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया। सहीराम दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।
Highlights:
- दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम ने किया नामांकन
- अपने समर्थको के साथ गये नामांकन भरने पहुंचे
- नामांकन यात्रा में सौरभ भारद्वाज और आतिशी रहे शामिल
सहीराम अपने पैतृक गांव तेहखंड से नामांकन के लिए सुबह 9:30 बजे निकले। सहीराम पहलवान ने पैतृक गांव तेहखंड के मंदिर में मां दुर्गा के बाद बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
सहीराम पहलवान ने समर्थकों के साथ तेहखंड गांव से कालकाजी, रविदास मार्ग होकर मेहरौली तक 8 किलोमीटर की आशीर्वाद यात्रा भी निकाली। इस दौरान रास्ते में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और पार्षद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सहीराम के साथ नामांकन भरने निकले।
सहीराम ने झाड़ू लेकर किया वोट की अपील
नामांकन के दौरान दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सहीराम पहलवान के अलावा आम आदमी पार्टी के कई विधायक शामिल हुए। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम की आशीर्वाद यात्रा तेहखंड से निकली और कालकाजी से रविदास मार्ग होकर मेहरौली बदरपुर में समाप्त हुई। इस यात्रा में उनके साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी थे। सहीराम पहलवान अपने हाथ में ‘‘आप’’ का चुनाव चिन्ह झाड़ू लिए हुए थे और वोट की अपील करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: AAP candidate from South Delhi Lok Sabha constituency Sahiram Pehalwanparticipates in ‘Ashirwad Yatra’ ahead of filing his nomination today. Delhi Minister Atishi also participates in the yatra. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full… pic.twitter.com/1UvDYWQvrK
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
AAP ने 4 सीटों पर उतारा है उम्मीदवार
इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसमें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सहीराम पहलवान (तुगलकाबाद से लगातार तीन बार के विधायक), नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती (मालवीय नगर से विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष), पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और पूर्वी दिल्ली समान्य सीट पर दलित समाज से कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक हैं। अन्य तीन उम्मीदवार भी जल्द ही भरेंगे नामांकन।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।