आप का केंद्र सरकार पर देश में ‘कर आतंक’ फैलाने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप का केंद्र सरकार पर देश में ‘कर आतंक’ फैलाने का आरोप

सीएम केजरीवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘ टेक्स टेररिज्म से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर देश में ‘कर आतंक’ फैलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि सारे व्यापारियों को ‘चोर’ बनाने का वातावरण बनाया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘ टेक्स टेररिज्म से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है और व्यापारी वर्ग में भय का वातावरण बना हुआ है। आय कर और प्रवर्तन निदेशालय लाखों लोगों को आर्थिक मामलों को लेकर नोटिस जारी कर रहे हैं जिससे व्यापार जगत में डर व्याप्त हो गया है।

केजरीवाल ने कहा की जिस प्रकार से मोदी सरकारकी नीतियां रहीं हैं, व्यापारी वर्ग का भट्टा बैठ गया है। मैं आज व्यापारियों से अपील करता हूँ, केजरीवाल का साथ देकर देखो मैं अंतिम तक साथ निभाउंगा “एक तरफ मोदी सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को तो परेशान कर ही रही है, उसी तरह टैक्स के नाम पर हज़ारों लाखों की संख्या में नोटिस देकर आतंक फैलाया जा रहा है।

’’ उन्होंनें कहा कि व्यापार में गलत काम करने वाले को पकड़ जाना चाहिए लेकिन 99 प्रतिशत व्यापारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं जो अपने को अनाथ महसूस कर रहे हैं। समाज में एक ऐसा वातारवरण बनाने का प्रयास हो रहा है जिससे लगता है कि सारे व्यापारी चोर हैं। आप नेता ने कहा कि नोटबंदी के बाद व्यापार क्षेत्र में अफरा – तफरी मची हुई है और इसका असर समाप्त भी नहीं हुआ था कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू कर दिया गया।

रोड शो से पहले केजरीवाल ने सुरक्षा क्यों हटवाई : गुप्ता

दिल्ली में पिछले दो साल से सीलिंग के कारण अनेक दुकाने और बाजार बंद हो गये हैं जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कहीं और जाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।