AAP का आरोप- पुलिस के दबाव में जैन ने बदला बयान, विधायकों की जमानत याचिका पर फैसला आज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AAP का आरोप- पुलिस के दबाव में जैन ने बदला बयान, विधायकों की जमानत याचिका पर फैसला आज

NULL

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए आप के दो विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। वहीं आप की ओर से दिल्ली पुलिस के दबाव में वीके जैन पर बयान बदलने के आरोप में गुरुवार को आप और बीजेपी की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जुबानी तीर और प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा।

आप कार्यकर्ताओं ने इस मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव किया और प्रदर्शन किया। तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर प्रदर्शन किया। इसके अलावा आप सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और अन्य आप कार्यकर्ताओं को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास की ओर बढ़ते हुए हिरासत में ले लिया गया था। वह अंशु प्रकाश द्वारा अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त के खिलाफ कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के विरोध करने जा रहे थे।

आप की तरफ से आरोप लगाया गया है कि दिल्ली पुलिस के दबाव में आकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने अपना बयान बदला है। कोर्ट इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की उस अर्जी पर फैसला सुनाएगी जिसमें पुलिस ने दोनों विधायकों के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में मांग की है। दिल्ली पुलिस की दलील है कि सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किये गये बयान के बाद कुछ नये तथ्य सामने आये हैं और इन तथ्यों की पूछताछ के लिए इन दोनों विधायकों को पुलिस हिरासत में लेना जरुरी है।

गुरुवार को केजरीवाल के सलाहकार का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया। जैन ने अपने बयान में माना कि उनके सामने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी औऱ मारपीट हुई और ये घटना आधी रात 12 बजे के बाद की है। इसके साथ ही गुरुवार को कोर्ट ने दोनों विधायकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल के घर पर हुए कथित झगड़े की वजह एक विज्ञापन को बताया जा रहा है। आरोप है कि केजरीवाल की मौजूदगी में ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने मुख्य सचिव पर हमला कर दिया था।

हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है। वहीं उपराज्यपाल इस पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द ही गृहमंत्रालय को देने वाले हैं। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट एबीपी न्यूज को मिली है। जिसमें चोट लगने की पुष्टि हुई है। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर सूजन भी हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।