मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगाया पार्टियां तोड़ने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, आतिशी का बड़ा ऐलान, BJP पर लगाया पार्टियां तोड़ने का आरोप

AAP ने मेयर चुनाव से किया किनारा, बीजेपी पर तोड़फोड़ का आरोप

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। आतिशी ने बीजेपी पर चुनावों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया और कहा कि हम मजबूत विपक्ष बनेंगे। उन्होंने बीजेपी पर साम, दाम, दंड, भेद से सरकार बनाने का आरोप लगाया और कहा कि हम इस बार मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा है कि इस आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। बता दें आज मेयर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और आज ही आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। इसी के साथ आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा, बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम दाम दण्ड भेद अपनाकर सरकारें बनाती है। दूसरी पार्टियों को तोड़कर बीजेपी सरकार बनाती है।

‘बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए’

आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, गुजरात चुनाव के साथ ही एमसीडी चुनाव भी हुए, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई। पिछले ढाई साल में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़कर अपने साथ ले लिया है। हम किसी विधायक या पार्षद को खरीदने या बेचने में विश्वास नहीं रखते। इस वक्त तोड़फोड़ के साथ  एमसीडी में बीजेपी को बहुमत है। हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते, इसलिए हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए।

हम मजबूत विपक्ष बनेंगे- आतिशी

आतिशी ने आगे कहा, अब बीजेपी दिल्ली के कानून से लेकर सफाई तक की जिम्मेदारी निभाएं। हम एक मजबूत  विपक्ष की राजनीति निभाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा, बीजेपी ने तोड़फोड़ करके निगम में अपना संख्याबल बढ़ा लिया है, अगर हमें चुनाव जीतना है तो तोड़फोड़ करनी पड़ेगी, जो कि हम नहीं कर सकते। इसलिए हमने इस बार एमसीडी चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। हम चाहते हैं भाजपा अपनी ट्रिपल इंजन सरकार चलाए। केंद्र सरकार उनके पास है, दिल्ली सरकार उनके पास है, अब एमसीडी की सरकार भी वो बनाए।

त्याग का नाटक कर रही  AAP- BJP

आम आदमी पार्टी के मेयर चुनाव में हिस्सा न लेने के फैसले के बाद अब बीजेपी आप के इस कदम पर निशाना साध रही है। बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, आम आदमी पार्टी यह अच्छी तरह जानती है कि उसने दिल्ली नगर निगम में न सिर्फ बहुमत खो दिया है, बल्कि पिछले ढाई साल में नगर निगम का प्रशासनिक और रखरखाव का काम भी ठप कर दिया है। इसी वजह से आम आदमी पार्टी अब त्याग का नाटक कर रही है। 

MCD Mayor Election: BJP ने एमसीडी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।