AAP VS BJP : दोनों दलों ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन, उठी सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AAP VS BJP : दोनों दलों ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन, उठी सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच भ्रष्टाचार को

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच भ्रष्टाचार को लेकर जारी जुबानी जंग के मध्य दोनों दलों के विधायकों ने पूरी रात विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। एक ओर ‘आप’ विधायक उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ छह साल पुराने एक मामले में जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं भाजपा के विधायक आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 
LG विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग; भाजपा भी विरोध में बैठी | Demand  for resignation of LG Vinay Kumar Saxena; BJP also sat in protest - Dainik  Bhaskar
1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला 
आप ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 2016 में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का अध्यक्ष रहते हुए अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला था। रात भर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन के दौरान ‘आप’ विधायकों ने ‘हम होंगे कामयाब’ जैसे गाने गाए और सक्सेना के खिलाफ नारे लगाए। 
दिल्ली विधानसभा में धरना का जवाब धरना, आप ने एलजी और बीजेपी ने सिसोदिया का  मांगा इस्तीफा
आबकारी नीति की सीबीआई से जांच की सिफारिश 
गौरतलब है कि ये प्रदर्शन, सक्सेना की ओर से दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश करने तथा आप के सक्सेना पर सरकार के काम में ‘‘हस्तक्षेप’’ करने के आरोप के बाद हुए हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक हाथ में तख्तियां लिए महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठ गए, जबकि भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के अंदर भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव की प्रतिमा के पास धरना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।