नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव में उतरे गायक हंसराज हंस को आम आदमी पार्टी ने मुस्लिम बताया है। दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 की मीडिया खबरों के अनुसार हंसराज हंस ने इस्लाम कबूल किया था और अब उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
यह संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और केवल एससी ही इस सीट पर चुनाव लड़ सकता है। राजेंद्र पाल गौतम के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट करते हुए हंसराज हंस को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य बताया है। उन्होंने लिखा कि हंसराज हंस सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है। अंत में वह अयोग्य करार दिए जाएंगे। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं को उन पर अपना वोट खर्च नहीं करना चाहिए।
भाजपा के प्रत्याशी हंस राज हंस 20 फरवरी 2014 को धर्म परिवर्तन कर, इस्लाम कबूल कर चुके हैं। साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि इस संबंध में देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में खबर छपी थी, और कई मीडिया चैनल पर इस संबंध में स्टोरी भी चलाई गई थीं। धर्म परिवर्तन के बाद हंस राज हंस ने अपना नाम परिवर्तित करके मोहम्मद यूसुफ रख लिया है। उन्होंने कहा था कि मैन धर्म परिवर्तन कर लिया है, परंतु मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने पुराने नाम से ही काम करता रहूंगा।
कोर्ट में नामांकन रद्द करने की अपील करेगी आप
राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पूर्व में ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं तो अब वह एससी समुदाय के नहीं माने जा सकते और क्योंकि वह सीट एससी रिजर्व है तो भाजपा के वर्तमान में जो प्रत्याशी हैं, वह उस सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते। भाजपा के प्रत्याशी द्वारा जानकारी छिपाकर जो चुनाव आयोग के कानूनों का उल्लंघन किया है, उसके खिलाफ आप की लीगल टीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपील करेगी, कि तुरंत प्रभाव से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस उर्फ मोहम्मद यूसुफ का नामांकन रद किया जाए।