Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सांसद स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal ) के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के दवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर आरोप लगाए गए हैं जो एक बड़ साजिश का हिस्सा है।
Highlights:
- AAP सांसद ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को किया खरिज
- AAP ने स्वाति मालीवाल मामले को बताया साजिश का हिस्सा
- Swati Maliwal के सम्पर्क में भाजपा के नेता – ‘आप’ नेता
स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) का मुद्दा आम आदमी पार्टी के लिए नासूर बनता ही जा रहा है, बता दें की आम आदमी पार्टी ने अब विभव कुमार के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है और वहीं स्वाति मालीवाल भी इस घटना पर अपने तथ्यों और बयानों को लेकर कायम हैं। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस को संबोधित किया।
यह पूरा मामला मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी को चुनाव से पहले फंसाने की साजिश का हिस्सा है। स्वाति मालीवाल जी केवल इसका एक चेहरा हैं। यह षड्यंत्र सीधे गृह मंत्रालय में रचा जा रहा है।
जिस दिल्ली पुलिस ने स्वाति जी की शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज कर ली, वही पुलिस विभव कुमार जी की… pic.twitter.com/aM5O1YqWan
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
Swati Maliwal के आरोप में नहीं हैं कोई दम- आतिशी
‘आप’ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मुख्यमंत्री आवास के आये वीडियो ने साफ कर दिया कि स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) ने जो आरोप लगाए हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वीडियो में वह आराम से सोफे पर बैठी हैं और सुरक्षा कर्मियों को धमका रही हैं तथा बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया था कि उनको बुरी तरह से पीटा गया। उनके कपड़े फाड़ दिये गये लेकिन गेट से बाहर वह तेजी से निकल रही हैं। इस फुटेज को देखकर नहीं लगता कि वह लंगड़ाकर चल रही है।
Swati Maliwal का मामला है एक बड़े साजिश का हिस्सा- ‘आप’ नेता
‘आप’ नेता ने कहा कि सुश्री मालीवाल के झूठे आरोपों से साबित हो रहा है कि यह किसी बड़े साजिश का हिस्सा है, जो श्री केजरीवाल के खिलाफ रचा जा रहा है। उन्होंने कहा, भाजपा का काम करने का यही तरीका है कि एजेंसियों के माध्यम से नेताओं को ब्लैकमेल करना और उसे भाजपा में शामिल कराना है। स्वाति मालीवाल के मामले में भी यही लगता है क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का केस चल रहा है। दिल्ली महिला आयोग में अवैध भर्ती का केस उनपर चल रहा है जिसमें सजा तय होना बाकि है। इसी केस को आधार बनाकर सुश्री मालीवाल पर दवाब बनाया जा रहा है।
BJP के वरिष्ठ नेता भी Swati Maliwal के सम्पर्क में हैं- मंत्री सौरभ भारद्वाज
‘आप’ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,‘‘ जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी। हमें भी स्वाति मालीवाल के मामले में यही लगा था, लेकिन जब कल मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का वीडियो समाने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है।’’
उन्होंने कहा कि वीडियो में(Swati Maliwal) दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ही धमकाते हुए दिख रही हैं। वह जो मारपीट और कपड़े फाड़े जाने का आरोप लगा रही हैं, उस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वह तो आराम से बैठी हुई हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी स्वाति मलीवाल के सम्पर्क में हैं यह सब साजिश हुआ है’’ .
(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।