आप पार्टी ने संजय सिंह का नाम राज्यसभा के लिए किया तय : सूत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप पार्टी ने संजय सिंह का नाम राज्यसभा के लिए किया तय : सूत्र

NULL

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी के अंदर में तीन नामों को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। आपको बता दे कि पार्टी सूत्रों के मुताबिक , एक सीट के लिए संजय सिंह का नाम तय कर दिया गया है और वह 4 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बाकी दो सीटों के लिए पार्टी में अभी तक नाम तय नहीं पाए हैं। वही , पार्टी आलाकमान ने संजय सिंह को दस्तावेज जुटाकर नामांकन करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

बता दे कि बाकी दो सीटों के लिए पार्टी में अभी तक नाम तय नहीं पाए हैं। इसके साथ ही इस बात पर भी अभी तक कोई सहमति नहीं है कि इन दो सीटों के लिए नाम पार्टी से हो या बाहर से किसी को लाया जाए।

वही , आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। अभी भी दो अन्य नामों के लिए मंथन हो रहा है। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी इस बाबत जल्द कोई फैसला ले सकती है।

गौरतलब है कि राज्यसभा में अपनी दावेदारी तय करने के लिए वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पूरा जोर लगाए हुए हैं। लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके साथ ही कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार भी बढ़ती जा रही है। जहां कुमार विश्वास खुद को अभिमन्यु बता रहे हैं। वही , दिलचस्प बात यह है कि पार्टी में संजय सिंह और आशुतोष का नाम भी चर्चा में आ सकता है।

इससे पहले , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर एक चैनल को दिया हुआ एक पुराना इंटरव्यू रीट्वीट किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि जिन जिन लोगों को देश के लिए काम करना है वो पार्टी में आएं। जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं। वो गलत पार्टी में आ गए हैं।

केजरीवाल ने एक पुराना इंटरव्यू और उसमें कही बात दोबारा शेयर की है तो इसका सीधा संबंध आम आदमी पार्टी में राज्यसभा टिकटों के लिए मचे घमासान से है और बिना किसी का नाम लिए वो कुमार विश्वास को कह रहे हैं कि अगर टिकट या पद की चाहत में हैं तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। केजरीवाल का ये मैसेज आने से पहले ही कुमार विश्वास को आभास हो चुका है कि आम आदमी पार्टी उनको राज्यसभा में नहीं भेजने के मूड में है तभी तो वो खुद ही खुद को अभिमन्यु घोषित कर चुके हैं और कह चुके हैं कि अभिमन्यु वध में भी उसकी विजय है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।