आप MLA को गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से मिली धमकी, 10 लाख रुपये दो वर्ना परिवार को ठोक देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप MLA को गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से मिली धमकी, 10 लाख रुपये दो वर्ना परिवार को ठोक देंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है। 
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप विधायक की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और आईटी एक्ट की 66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल में मामला दर्ज कराया गया है। 
झा ने अपनी शिकायत में कहा, “20 जून को रात करीब 11:49 बजे मेरे पास फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह बवाना का भाई विक्की कोबरा है। मैंने उसे अनसुना कर दिया और कॉल काट दी। 
अगर पैसे नहीं दिए तो परिवार को मार देंगे 
विधायक ने बताया कि इसके बाद उसने मुझे वॉयस रिकॉर्डिग भेजी जिसमें उसने 10 लाख रुपये की मांग की। उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरे परिवार को मार डालेगा।”
बुराड़ी के आप विधायक ने पुलिस को सूचित किया कि फोन करने वाले ने 35 वॉयस रिकॉडिर्ंग, 15 एसएमएस और 15 कॉल करके उसे धमकाने के लिए भेजा है। फिलहाल एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 
मामले में आगे की जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।