Delhi में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के विरोध में AAP नेता पहुंचे जनता के बीच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के विरोध में AAP नेता पहुंचे जनता के बीच

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंदी पर भाजपा सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के भाजपा सरकार के फैसले का आम आदमी पार्टी (आप) ने विरोध किया है। दिल्ली के विभिन्न मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करके ‘आप’ नेताओं ने मरीजों से राय जानी और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।

बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने हरदेव नगर स्थित मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया और बताया कि यहां का किराया 11 हजार रुपए है, जबकि आसपास तीन कमरे का मकान 15 से 20 हजार रुपए में मिलता है। भाजपा सरकार बिना वजह क्लीनिक को बंद करने पर जोर दे रही है, जबकि यह गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। बुराड़ी में 14 में से 7 मोहल्ला क्लीनिक किराए की जगहों पर चल रहे हैं, जहां हर दिन सैकड़ों लोग मुफ्त इलाज कराते हैं।

पूर्व विधायक राजेश गुप्ता ने वजीरपुर के एक मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कर कहा कि यहां घनी आबादी के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जगह नहीं थी, इसलिए मंदिर समिति से 12 हजार रुपए मासिक किराए पर जगह लेकर क्लीनिक खोला गया। यहां आने वाले लोगों को मुफ्त दवाइयां और टेस्ट की सुविधा मिल रही है। इसे भाजपा सरकार बंद कर जनता की परेशानी बढ़ाना चाहती है।

CM रेखा गुप्ता का एक्शन, AAP नेताओं की सरकारी सुविधाएं खत्म, मोहल्ला क्लीनिक की जांच

पूर्व विधायक जय भगवान उपकार ने शाहबाद डेयरी में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया और कहा कि भाजपा सरकार 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की योजना बना रही है, जिससे जनता आक्रोश में है। त्रिलोकपुरी के निगम पार्षद विजय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर कर बताया कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक सुचारू रूप से चल रहे हैं। यहां लोगों को सभी जरूरी दवाइयां और टेस्ट की सुविधा मिल रही है।

पटपड़गंज की नेता गीता रावत ने बताया कि वेस्ट विनोद नगर के डी ब्लॉक में छह साल से किराए की जगह में मोहल्ला क्लीनिक चल रहा है, जहां रोजाना 120 से 150 मरीज इलाज कराते हैं। भाजपा सरकार ने किराए के 250 मोहल्ला क्लीनिक को बंद करने की घोषणा कर दी, जबकि कई इलाकों में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।