आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ‘बेरोजगार नेताजी’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इस चैनल का लक्ष्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके सवालों का खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है। ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो लोगों को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा। सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।
बेरोजगार नेता
कल से मैं एक नए प्लेटफॉर्म पर आपके बीच आ रहा हूँ!
अब आप YouTube पर भी मेरे साथ जुड़ सकते हैं, जहाँ हम हर रोज़ एक नए विषय पर चर्चा करेंगे।साथ ही,आप अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं।
कल मिलते हैं नए सफर पर अपनी पहली Video के साथ !
Link- https://t.co/FIGcEtUN5z pic.twitter.com/PZP0BoeBdS
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 12, 2025
चैनल के माध्यम से लोगों के सवालों का देंगे जवाब
इस वीडियो में उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के जो नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है और हमारी जिंदगी तो पूरी तरह 180 डिग्री पलट गई है। यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं। मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है। साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा। हमारे चैनल का नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ है। गुरुवार से मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मिलूंगा।
चैनल पर रोज नए विषय पर होगी चर्चा- भारद्वाज
इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं और आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं। यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं। ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो जनता को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने और अपने विचार साझा करने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा। लोग अपने सवाल और सुझाव भेज सकेंगे, जिससे यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक चर्चा के लिए एक खुला मंच बन जाएगा। ‘बेरोजगार नेताजी’ चैनल पर पहला वीडियो गुरुवार को लाइव होगा, जो इस नई यात्रा की शुरुआत होगी।