AAP नेता राघव चड्ढा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'सपने में बस केजरीवाल आते हैं और नींद में डराते हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AAP नेता राघव चड्ढा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘सपने में बस केजरीवाल आते हैं और नींद में डराते हैं’

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्ख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के एक दिन

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्ख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के एक दिन बाद पहले मंत्री आतिशी और अब आप सांसद राघव चड्ढा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा वालों की नींद उड़ा रखी है। उनके सपनों में दिन रात केवल केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं. सीबीआई का ये समन बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया’ दर्शाता है. राघव चड्ढा ने कहा कि हम तुम्हारी सीबीआई-ईडी से नहीं डरते। 
fake, False And Fabricated Case': AAP Leader Raghav Chadha On Fresh CBI  Case Against Sisodia Over Delhi Govt's 'Feedback Unit
आपको बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार बीजेपी, जांच एजेंसीज और मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले शराब घोटाला मामले में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की सबसे बड़ी पार्टी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने पर उतारू है। मनीष सिसोदिया पर झूठा मुकदमा फीडबैक यूनिट की आड़ में किया गया।अब बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि सिसोदिया ने पीएम और बीजेपी के अन्य नेताओं की जासूसी कराई है। इसकी आड़ में वो अब सीएम अरविंद केजरीवाल का सीबीआई जांच में फंसाना चाहते हैं।  
Arvind Kejriwal's 'London-Paris' pitch to traders ahead of Delhi civic  polls - India Today
दरअसल,दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीबीआई द्वारा एक दिन पहले लिकर स्कैम मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाने पर हमला बोला था। उन्होंने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों से पूछा है कि आखिर दिल्ली के सीएम को क्यों बुलाया गया है? सीएम के घर ऐसा क्या मिला जो उन्हें CBI ने बुलाया है? सीबीआई AAP पर एक भी रूपये का घोटाला अब तक साबित नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।