ICAI के सामने लेखा छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे आप नेता राघव चड्ढा, ट्वीट कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICAI के सामने लेखा छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे आप नेता राघव चड्ढा, ट्वीट कर कही ये बात

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया और एकजुटता दिखाने के

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा उत्तर पुस्तिका के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर बुधवार को आईसीएआई के सामने प्रदर्शन कर रहे लेखा छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए वहां पहुंचे। अपनी उत्तर पुस्तिका का सही से मूल्यांकन नहीं होने का दावा करते हुए भारतीय सनदी लेखा संस्‍थान (आईसीएआई) के छात्रों ने यहां मध्य दिल्ली कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए फिर से मूल्यांकन करवाने की मांग की। 
बुधवार को छात्रों के प्रदर्शन का तीसरा दिन था। राघव चड्ढा ने छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया और एकजुटता दिखाने के लिए उनके प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने ट्वीट किया, “सीए बनने की कठिन प्रक्रिया है। मुझे यह चिंताजनक लगता है कि इतने सारे छात्र परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर चिंता जता रहे हैं। मैं एमसीए और आईसीएआई से पारदर्शिता के साथ इन चिंताओं को दूर करने और पीड़ित छात्रों को राहत प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।”
1569407247 raghav tweet
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सीए की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि इन छात्रों की मांग उचित है और सभी राजनीतिक दलों को इनका साथ देना चाहिए। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले एक छात्र के मुताबिक, चड्ढा पार्टी की ओर से नहीं बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के नाते विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 
उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे से राजनीतिक लाभ नहीं चाहते हैं। यह आईसीएआई और छात्रों के बीच का विवाद है और हम इसका समाधान चाहते हैं।” छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल और आईसीएआई अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई थी लेकिन मुद्दा सुलझ नहीं पाया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।