कांग्रेस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर (आप) आदर्श आचार संहिता का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई। कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पूर्व ‘मौन काल’ में आम आदमी पार्टी ऑटोमेटेड काल करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है।
कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा,’आम आदमी पार्टी मतदान से 48 घंटे के मौन काल के दौरान अभी तक मतदाताओं को आईवीआर/ऑटोमेटेड कॉल करके अपने प्रत्याशियों और पार्टी के लिए वोट मांग रही है।’
कांग्रेस ने अपनी शिकायत पत्र के साथ प्रमोशन कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन की पहचान के लिए उसका स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है और साथ में उसकी रिकॉर्डिग भी है।
लोकसभा चुनाव 2019 : त्रिकोणीय मुकाबले के लिये तैयार दिल्ली
चुनाव आयोग के पास दर्ज शिकायत में पार्टी का प्रतिनिधत्व करने वाले अधिवक्ता वरुण चोपड़ा ने कहा, ‘उपर्युक्त (कार्य) न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि असंगत मुकाबला भी है। आप से आग्रह है कि इस पर तत्काल इसे संज्ञान में लेते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें ताकि आगे फिर इस तरह का उल्लंघन नइ हो।’
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं थे।