Delhi Assembly Election: आप को कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, सीलमपुर से विपक्षी मतीन को पार्टी में किया शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Assembly Election: आप को कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, सीलमपुर से विपक्षी मतीन को पार्टी में किया शामिल

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत आम आदमी पार्टी (आप) ने सीलमपुर विधानसभा

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ी चाल ली। पार्टी ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत विपक्षी रहे पूर्व विधायक मतीन अहमद को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। ऐसा करके उसने कांग्रेस (Congress) के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। इस विधानसभा क्षेत्र में आप के विधायक के रहते हुए निगम चुनाव में चारों वार्डों में मिली हार से पनपे खतरे को कम करने की कोशिश है। हालांकि, इस निर्णय से आप के कुछ लोगों में नाराजगी है। मतीन को शामिल करने के कार्यक्रम में बुलावे के बावजूद मौजूदा विधायक गैरहाजिर रहे।

पहले भी पार्टी बदल चुके हैं मतीन

ऐसा पहली बार नहीं है, जब मतीन ने पार्टी बदली हो। उन्होंने विधानसभा का पहला चुनाव वर्ष 1993 में जनता दल से लड़ा और जीते थे। फिर वर्ष 1998 में निर्दलीय मैदान में उतरकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद कांग्रेस का दाम थामा और लगातार तीन बार विधायक रहे।

2015 और 2020 के चुनाव में आप प्रत्याशी से हारे

वर्ष 2015 में इनकी जीत पर आप के हाजी इशराक ने विराम लगाया था। फिर वर्ष 2020 में आप के अब्दुल रहमान ने शिकस्त दी। सत्ता में रहने और उससे बाहर होने के बाद हर वर्ग को समान सम्मान देने के मतीन के व्यवहार ने जनता से उनको बांधे रखा। इसका सकारात्मक परिणाम बेटे जुबैर अहमद को मिला। अब्दुल रहमान के विधायक बनने के बाद चौहान बांगर वार्ड की सीट खाली होने पर उप चुनाव में जुबैर बहुमत पाकर पार्षद बने। वर्ष 2022 के निगम चुनाव में मतीन की बहू शगुफ्ता और मौजूदा आप विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी आसमा बेगम चौहान बांगर वार्ड में आमने-सामने रहीं। जनता ने मौजूदा विधायक की पत्नी के बजाय मतीन की बहू को पार्षद चुना। पिछले निगम चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र की गौतपुरी, मौजपुर और सीलमपुर सीट पर भी आप को शिकस्त नसीब हुई थी।

इस क्षेत्र के लिए आशंकित थी आप

सूत्रों के मुताबिक निगम चुनाव में मिली हार के बाद से इस विधानसभा क्षेत्र को लेकर आप आशंकित थी। इस सीट को खुद के पास रखने के लिए पहले मतीन के बेटे जुबैर अहमद और बहू शगुफ्ता को आप की सदस्यता दिलाई। फिर मजबूत विपक्षी मतीन अहमद को अपने साथ जोड़ लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।