आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से मांग की हैं, यदि अजय माकन के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो AAPइंडिया ब्लॉक के दलों से मांग करेगा की कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक से बाहर किया जाए। दरअसल ये विवाद तब हुआ, जब कांग्रेस के अजय माकन ने अरविन्द केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा । दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी ही होने वाले है इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का झगड़ा सामने आ गया। आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया हैं , राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सीएम अतिशी ने सयुक्त प्रेस में कहा की बीजेपी और कांग्रेस दोनों आपस में मिले हुए हैं, नहीं तो कभी कांग्रेस ने बीजेपी के किसी नेता को एंटी नेशनल नहीं बोला।
आप नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा चुनावों में AAP ने कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला, सिंह ने आरोप लगाया की यदि कांग्रेस के कैंडीडेट की लिस्ट देखने पर मालूम होता हैं की बीजेपी ने जारी की हो। पहले भी कांग्रेस के लिए प्रचार करने के बावजूद कांग्रेस ने केजरीवल के खिलाफ FIRदर्ज कारवाई थी आप ने आरोप लगाया हैं की कांग्रेस AAP को कमजोर करने पर तुली हुई हैं ।