नई दिल्ली : प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नागरिकता अधिनियम के विरोध में रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मंच से पहली वीडियो में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली पुलिस और भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया गया गलत फोटो और वीडियो दिखाया, जबकि मनीष सिसोदिया ने जिस बस को जलाने की बात कही उसे एक टीवी चैनल द्वारा सही सलामत दिखाया है।
यही नहीं पुलिसवाले को उस बस की एक सीट में लगी आग को बुझाते दिखाया गया। दूसरे वीडियो में दिखाया गया आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विवादित बयान देकर लोगों को दंगा करने के लिए उकसाया जिसके बाद ओखला में हिंसा भड़की। तिवारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नागरिकता अधिनियम के विरोध में छात्रों द्वारा हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की है और ऐसे समय में अफवाह और गलत बयानबाजी से दूर रहने व शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि नागरिकता अधिनियम से किसी भी धर्म के लोगों का कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मिलकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी द्वारा पुलिस और भाजपा पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए तथ्यों के साथ दिखाया गया है, इसकी विस्तृत जांच की मांग की गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक भड़काऊ भाषण देकर हिंसा को और उग्र करने का काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री केजरीवाल उन्हें बचा रहे हैं।
कांग्रेस के भी नेता छात्रों के हिंसक प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं। छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए तिवारी ने कहा कि आप और कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए छात्रों को मोहरा बना रहे हैं और हिंसक गतिविधियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। तिवारी ने पूछा कि केजरीवाल जवाब दें कि क्या बसों में बैठे लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई? क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में गोधरा जैसे कांड को अंजाम देने की साजिश कर रही हैं? क्यों केजरीवाल सरकार के मंत्री गलत वीडियो जारी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं?