AAP ने BJP पर लगाया आरोप , कहा - पिछले MCD चुनाव में किये वादे पूरे नहीं किये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AAP ने BJP पर लगाया आरोप , कहा – पिछले MCD चुनाव में किये वादे पूरे नहीं किये

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के दिल्ली नगर

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले किये अपने वादों पर अमल नहीं किया।
उन्होंने कहा कि कचरा डालने के स्थलों (लैंडफिल) से अपशिष्ट घटाने और सड़क निर्माण में उसका इस्तेमाल करने के भाजपा के वादे के बावजूद दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों में कूड़े के पहाड़ बढ़ते ही चले गये।
आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जिन क्षेत्रों में ये लैंडफिल हैं , वहां पूरे समय बदबू आती रहती है और पानी भी दूषित है। आसपास रह रहे लोग कई रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने रात में बाजार की सफाई कराने के वादे को पूरा नहीं किया। संपत्ति कर 34 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है , उत्परिवर्तन शुल्क बढ़ा दिया गया।’’
आप नेता ने भाजपा नीत नगर निगमों पर सफाईकर्मियों, अध्यापकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को समय से तनख्वाह नहीं देने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों के दौरान भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ रखने में विफल रहा तथा सड़कों पर सर्वत्र गड्ढे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने 2017 में घोषणा की थी कि नगर निगम के लिए धन सीधे केंद्र सरकार से मांगा जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन असलियत है कि केंद्र ने पिछले पांच सालों में एक पैसा भी नहीं दिया।’’
इन आरोपों पर भाजपा ने कहा कि आप झूठे दावे कर रही है क्योंकि वह कालकाजी में झुग्गीवासियों के लिए फ्लैटों के उद्घाटन से परेशान है।
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3024 फ्लैटों का उद्घाटन किये जाने से आप को एक झटका लगा है क्योंकि अब और झुग्गीवासी घर का अपना सपना साकार करने के लिए भाजपा की ओर देख रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।