दिल्ली में अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार की फोटो से हुआ खुलासा

दिल्ली के गोकुलपुरी थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर फोटो लगाने वाले युवक विजय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और हथियार के स्रोत की जानकारी दी है। मामले में आगे की जांच जारी है।

दिल्ली के गोकुलपुरी थाने की टीम ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप स्टेटस पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी विजय के पास से एक देसी कट्टा और 12 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना गोकुलपुरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने हथियार के स्रोत के बारे में भी जानकारी दी है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पूर्व में एक लूट के मामले में शामिल रह चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

पंजाब के किसान आज करेंगे दिल्ली कूच, हरियाणा में रोके जा सकते हैं प्रदर्शनकारी

थाना गोकुलपुरी में सोमवार को जेजे क्लस्टर समिति के एक सदस्य की तरफ से संजय कॉलोनी के निवासी द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अवैध हथियार के साथ फोटो लगाने की सूचना दी गई। इस सूचना के आधार पर गोकुलपुरी के एसीपी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोकुलपुरी निरीक्षक परवीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में हेड कांस्टेबल अनिल, अनुज और सिपाही रोहित, प्रवीन और हितेश शामिल थे।

बता दें कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश पर संवेदनशील झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टरों में अपराध पर अंकुश लगाने, उभरते अपराधियों की पहचान करने और अवैध गतिविधियों की निगरानी के लिए जेजे क्लस्टर समितियों का गठन किया गया है। इसी क्रम में गोकुलपुरी स्थित संजय कॉलोनी क्षेत्र में एक समिति का गठन किया गया था, जिसके जरिए इस घटना के बारे में जानकारी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।