अवंतिका में युवक की चाकू घोंपकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अवंतिका में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

अवंतिका मार्केट में पुलिस वाले के बेटे और उसके दो साथियों ने युवक की सीने में चाकू घोपकर

पश्चिमी दिल्ली : साऊथ रोहिणी के अवंतिका मार्केट में शुक्रवार रात पुलिस वाले के बेटे और उसके दो साथियों ने युवक की सीने में चाकू घोपकर हत्या कर दी, जबकि इस चाकूबाजी के दौरान दो युवक बाल-बाल बच गए। वारदात के वक्त तीनों बदमाश एक युवक से उसकी स्कूटी व मोबाइल लूट रहे थे, जिसने युवक से सहायता मांगी थी। युवक उनकी सहायता करने आ गया था। इस बात से नाराज बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया। वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

मृतक की पहचान अमन उर्फ रजत चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में पुलिस पर भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाकर उनके खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। घटना के बाद अवंतिका के दुकानदारों ने मार्केट को बंद रखा। पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालों को आरोपियों को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पुलिसकर्मी के बेटे समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गौरव दाहिया, प्रिंस और सचिन मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी गौरव के पिता उत्तर-पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ में तैनात है।

जानकारी के मुताबिक, अमन उर्फ रजत चौधरी परिवार के साथ विजय विहार अवंतिका मार्केट में ही रहता था। वह एक मोबाइल शॉप पर नौकरी करता था। पीसीआर को शुक्रवार देर रात अवंतिका मार्केट में युवक को चाकू मारने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस अमन को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया। डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों को वारदात की सूचना दी। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अमन की पहचान की। परिजनों ने बताया कि रात अमन दुकान बंद कर पैदल ही रोज की तरह घर की तरफ लौट रहा था। कुछ दूरी पर तीन-चार बदमाश एक युवक से हाथापाई कर स्कूटी और मोबाइल फोन लूटने का प्रयास कर रहे थे। स्कूटी चालक ने शोर मचाकर अमन से सहायता मांगी।

अमन ने पास जाकर बदमाशों से उसकी स्कूटी छीनने का विरोध किया। गुस्साएं बदमाशों ने उसे वहां से भाग जाने के लिए कहा था। अमन ने जब बदमाशों की बात को अनसुना कर चालक को बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उसके सीने पर तबाड़तोड़ तीन चाकू मार दिया, जबकि मौके पर खड़े दो अन्य युवकों पर चाकू से वार किये, लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए और वहां से भाग निकले। अमन वहीं पर खून से लथपथ हालत में सडक़ पर गिर गया। बदमाश मौके से हवा में खून से सना चाकू लहराते हुए फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।