दिल्ली सरकार बाबा साहेब अंबेडकर पर बने म्यूजिकल नाटक मंचन का आयोजन 25 फरवरी से शुरू करेगी, जो कि 12 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज सुधारक बी आर आम्बेडकर के जीवन पर आधारित एक नाटक के बड़े पैमाने पर मंचन का आयोजन होगा।
पहले इस नाटक को पांच जनवरी से किए जाने की योजना थी
इससे पहले, इस नाटक का मंचन पांच जनवरी से किए जाने की योजना थी, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। केजरीवाल ने बताया कि अभिनेता रोनित रॉय बी आर आम्बेडकर की भूमिका निभाएंगे। इस नाटक का मंचन घूमने वाले 40 फुट के आकार के मंच पर किया जाएगा।उन्होंने दावा किया, ‘‘यह इस स्तर पर दुनिया में संभवत: सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।’’
केजरीवाल ने खुद को आम्बेडर का ‘‘भक्त’’ बताया
मुख्यमंत्री ने स्वयं को आम्बेडर का ‘‘भक्त’’ बताया और कहा कि वह उनकी पूजा करते हैं, क्योंकि उन्होंने गरीब के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।नाटक का मंचन रोजाना शाम चार बजे और शाम सात बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नाटक के लिए टिकट नि:शुल्क दिए जाएंगे, लेकिन सीट की सीमित संख्या के कारण उन्हें पहले से उन्हें बुक कराना होगा।