नयी दिल्ली : दिल्ली हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को टर्मिनल क्षेत्र में कथित रूप से फर्जी टिकट लेकर घुस जाने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम को जब वी एस मान इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल -3 से निकल रहा था तब सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को रोक लिया गया और उससे पूछताछ की गयी क्योंकि उस टर्मिनल क्षेत्र से निकलने की सामान्य स्थितियों में इजाजत नहीं है।
यात्री ने सीआईएसएफ कर्मियों से कहा कि वह विदेश जा रहे अपने माता-पिता को टर्मिनल पर छोड़ने आया था और उसने इसके लिए हांगकांग के एक रद्द टिकट का इस्तेमाल किया। इस यात्री को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसने उस पर आपराधिक अनधिकार प्रवेश का मामला दर्ज किया। हवाई अड्डे के टर्मिनल पर बिना वैध टिकट के प्रवेश करना भारतीय विमानन नियमों के तहत अवैध है।