संसद में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा शख्स हिरासत में, पूछताछ जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संसद में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा शख्स हिरासत में, पूछताछ जारी

दिल्ली में आज एक व्यक्ति को उस वक़्त दबोचा गया जब वह चाकू लेकर संसद में घुसने की

दिल्ली में आज एक व्यक्ति को उस वक़्त दबोचा गया जब वह चाकू लेकर संसद में घुसने की कोशिश करने लगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली के विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया है। वह संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। 
1567404379 parliament attack
संसद भवन के सुरक्षा अधिकारियों ने युवक को हिरासत में लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है शख्स ने पहले गेट नंबर 1 के बाहर बाइक खड़ी की। वहां मौजूद लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे। उसके बाद चाकू लहराता हुआ गेट नंबर 1 से अंदर जाने की कोशिश करने लगा और साथ में राम रहीम को लेकर नारे भी लगा रहा था। 
वही, शख्स की पहचान हो गई है। युवक का नाम सागर इंसान है। वह लक्ष्मी नगर का रहने वाला है और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह का अनुयायी है। फिलहाल पुलिस सागर से संसद भवन पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।