दिल्ली के कराला इलाके में वेस्ट मैटेरियल के गोदाम में लगी भीषण आग, कई दमकल मौके पर मौजूद
Girl in a jacket

दिल्ली के इस वेस्ट मैटेरियल के गोदाम में लगी भीषण आग, कई दमकल मौके पर मौजूद

दिल्ली के कराला इलाके में वेस्ट मैटेरियल के गोदाम में भीषण आग लग गई। तेजी से फैली आग के चलते भारी नुकसान की आशंका है। अब तक तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सर्विस के रोहिणी के ADO अजय शर्मा ने बताया कि हमें रात करीब 8:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, यहां अपशिष्ट पदार्थ में आग लग गई है। यह एक खुला एरिया है, हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की में जुटी हुई हैं।

ADO अजय शर्मा ने बताया कि हमारी 12 गाड़ियां यहां आई हैं। उन्होंने बताया कि ये आग वेस्ट मैटेरियल में लगी है। गोदाम में गाड़ियों की सीटों और जूतों का कट मैटेरियल रखा था। इसी में आग लगी है। गोदाम करीब एक से डेढ़ एकड़ में फैला हुआ है। पूरा खुला एरिया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही हमने 4 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन मौके पर आकर देखा कि एरिया काफी बड़ा है तो 6 और गाड़ियां भेजी गईं। इसके बाद 2 और गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। ए़डीओ ने कहा कि फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है. इसमें 2 से 3 घंटे और लगने की संभावना है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आग का ये दूसरा मामला है। इससे पहले उत्तरी दिल्ली जिले के वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी का पता नहीं लगा है। दमकल विभाग की सात गाड़ियों को मौके पर आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो बजकर 50 मिनट पर वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। घटना में सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।