दिल्ली के पीतमपुरा में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लगी भीषण आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के पीतमपुरा में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लगी भीषण आग

पीतमपुरा कॉलेज में आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी थी और सुबह 9.40 बजे तक काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

राजधानी दिल्ली के श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज भीषण आग लग गई। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित इस कॉलेज में लगी आग को बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। फिलहाल इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां कॉलेज में भेजी गई हैं। सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग कॉलेज की पहली मंजिल पर स्थित लाइब्रेरी में लगी थी। उन्होंने बताया कि अभी कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ा हुआ है और कई इलाकों में पारा काफी ज्यादा है। गर्मी के दिनों में दिल्ली में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। गनीमत रही कि लाइब्रेरी में कोई नहीं था, वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। कॉलेज में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हो गया। तुरंत ही दमकल की गाड़ियों को कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया।

दमकलकर्मियों की सतर्कता के कारण आग को ज्यादा फैलने से रोका जा सका। गर्मी के दिनों में आग से बचने के लिए कई सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। गर्मी के दिनों में एसी में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। इसके चलते लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के उपकरण भी लगाने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में गर्मी और बढ़ने वाली है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली के उत्तम नगर स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल में आग लग गई थी। अस्पताल में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ ही पलों में आग ने भयानक रूप ले लिया और यह दूसरी मंजिल तक फैल गई। बाद में आग ने तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन और डेंटल यूनिट थी। इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

दिल्ली में DTC डिपो बनेंगे कमर्शियल हब, 2,600 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।